पढिए: थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से स्कूली बच्चों को जागरुक किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: जनपद उधम सिंह नगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी से अवगत कराया ।
बीते मंगलवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजू नाथा टीसी के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा के ग्राम भंगा के स्कूल में पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम मे साथ पहुँचकर स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों के पालन करने व वर्तमान समय में घटित हो रहे साईबर अपराधो के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई । तथा बताय कि किस प्रकार स्वयं व अपने परिवार को बचाया जा सके । इसके साथ ही थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बच्चों को बाल अपराधो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार के दुर्व्यहार की जानकारी देने हेतु बताया गया । इस दौरान कई बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे गए उत्तर देने वाले बच्चों को मौके पर ही नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।
0 Response to "पढिए: थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से स्कूली बच्चों को जागरुक किया ।"
एक टिप्पणी भेजें