पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने फरार बदमाश आकाशदीप को तमंचा ,कारतूस, वाईक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलभट्टा: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार बदमाश को तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
मंगलवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 नवंबर को हल्द्वानी में एक सर्राफा व्यवसायी पर कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा फायर करने व काशीपुर के कुछ सर्राफा व्यवसाययों को कुछ अपराधियों द्वारा फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी के थाना क्षेत्र में छुपे होने की मुखबिर द्वारा सूचना सूचना दी गयी, सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जीरो बन्दा ग्राम अलीनगर शहदौरा के पास से हल्द्वानी की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सहित एक फरार आरोपी आकाश दीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर कब्जे से तमंचा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि बीते 3 नवंबर को थाना पुलभट्टा की चौकी बरा क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया था । चौकिंग के दौरान हल्द्वानी की घटनाओं से जुडे कुछ खूखार अपराधियों के पुलभट्टा बरा क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मुखबिर से मिली थी जिस पर पुलिस टीम के साथ बदमाशों की आमने सामने मुठभेड हो गयी थी। बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से बार-बार चेतवानी के बाबजूद भी पुलिस टीम पर फायर किये तब पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गुरदीप सिंह घायल हो गया था जिसके बाये पैर में गोली लगी थी।मुठभेड में घायल बदमाश गुरदीप सिह के कब्जे से अवैध .32 बोर की पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए थे । घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के उपरान्त किया गया था। जबकि आरोपी का एक साथी देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी को सरगडा चौकी क्षेत्र से एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा थाना पुलभट्टा पर आरोपियों गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह के विरुद्ध धारा 307/34 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से ही आकाशदीप फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आकाशदीप में पूछताछ में बताया कि ग्राम अलीनगर शहदौरा से उसने एक ट्राली चोरी की । चोरी गई ट्राली को पुलिस आकाशदीप के ढाबे के पास से पूर्व में ही बरामद कर चुकीहै। आरोपी ने अपने साथी गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी का अपने ढाबे पर आने व चारों का हल्द्वानी सर्राफा पर फायरिंग की घटना में सामिल होने की बात कबूली है। आरोपी आकाश दीप सिह के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट ,सुरेंद्र सिंह रिगवाल, सिपाही ललित चौधरी, गजेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, शामिल हैं।
वाईट: अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल।
अपराध पर शिकंजा कसना पुलभट्टा पुलिस की पहली प्राथमिकता: कमलेश भट्ट ।
अपराध तथा अपराधियों की जड़ों को पनपने नहीं दिया जाएगा । थाना क्षेत्र में अपराध पैदा करने वाले तथा अपराधियों को शरण देने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने तथा नशे की जड़ों को उगाने वालों की खैर नहीं है।
कमलेश भट्ट
थाना अध्यक्ष
पुलभट्टा( उधमसिंहनगर)

0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने फरार बदमाश आकाशदीप को तमंचा ,कारतूस, वाईक के साथ गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें