पढिए: मुख्यमंत्री द्वारा नानकमता साहिब से अमृतसर साहिब तक प्रतिदिन वोल्वों बस सेवा शुरू कराने पर किसान आयोग के सदस्य ने जताया आभार।
नानकमत्ता: उत्तराखण्ड राज्य किसान आयोग सदस्य जगजीत सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 25 सितंबर लिखे पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा था कि गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब उत्तराखंड प्रदेश में श्री गुरु नानक देव जी व श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के पवित्र चरणछोह ऐतिहासिक स्थल है।
जहां प्रतिदिन देश विदेश से सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालु आते है । पंजाब प्रदेश से भी काफी संख्या में श्रद्वालु दर्शनार्थ श्री नानकमता साहिब आते है। लेकिन अमृतसर से कोई भी सीधी वोल्वों वातानुकूलित बस सेवा नानकमता साहिब के लिए अभी तक न होने के कारण यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पडता है ।उत्तराखंड राज्य किसान आयोग ने बताया कि सरकार द्वारा उनके मांग पत्र पर की गई मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए बीते शुक्रवार से नानकमत्ता साहिब से अमृतसर साहिब तक सीधी वोल्वों वातानुकूलित बस सेवा आरंभ कराई गई है। जिसका यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं तथा यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा चलाई गई बस नानकमत्ता साहिब, पोंटा साहिब एवं अमृतसर साहिब धार्मिक स्थलों को जोडेगी।

0 Response to "पढिए: मुख्यमंत्री द्वारा नानकमता साहिब से अमृतसर साहिब तक प्रतिदिन वोल्वों बस सेवा शुरू कराने पर किसान आयोग के सदस्य ने जताया आभार। "
एक टिप्पणी भेजें