-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए:  पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों की योजना पर पानी फेर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया ।

पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों की योजना पर पानी फेर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया ।

पुलभट्टा: क्षेत्र में किसी बड़ी घटना करने की फिराक  तक रहे बदमाशो को पुलिस ने सूचना के आधार पर दबोच लिया  इस दौरान बदमाशो की पुलिस पर फायरिंग भी हुई । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव पर गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया।


         शुक्रवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी जनपद नैनीताल में एक सरफ व्यवसायी पर कुछ अपराधियों द्वारा फायर करने व काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर में सरफ व्यवसायों से उदीपन व फायरिंग की घटनाओं के दृष्टिगत संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिस क्रम में चौकिंग के दौरान हल्द्वानी की घटनाओं से सम्बन्धित कुछ खूखार अपराधियों के पुलभट्टा के बरा क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस उपमाहनिरीक्षक कूमाँयू परिक्षेत्र नैनीताल व  पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के परिवेक्षण में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट,  तथा रुद्रपुर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया । इसी बीच स्थानीय व्यक्तियों द्वारा यह जानकारी दी गयी कि ग्राम बरा में आकाश दीप पुत्र मलकीत सिह का खाने का ढाबा है जहाँ कुछ खूखार अस्लाह से लैस अपराधियों के आने और सितारगंज बरा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना करने के फिराक में है ,जैसे ही पुलिस द्वारा उक्त अपराधियों की धरपकड हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो बदमाश नदेली रोड की ओर को भागे जहाँ पीछे से बदमाशों को घेरने पर पुलिस के साथ उनकी आमने सामने की मुठभेड हो गयी ललकारने के बाबजूद भी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिये बार बार चेतावनी और आत्मसमर्पण करने के लिए कहने के बाद भी अपराधियों ने निशाने लेकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करते रहे, तब पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में बचाव के लिए दो फायर किये मुठभेड में एक बदमाश गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह  निवासी बेरीया दौलत केलाखेडा के बाये पैर में गोली लग गयी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया आरोपी के पास से एक .32 बोर का देशी पिस्टल तीन खोखा कारतूस, चार जिन्दा कारतूस व एक सैमसंग का काले रंग का मोबाईल फोन बरामद हुआ तथा पुलिस टीम के 9 MM पिस्टल के दो खोखे बरामद हुए।  बदमाश गुरदीप सिह को मौके से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया जहाँ से उसे इलाज के लिए रुद्रपुर ले जाया गया।  पुलिस से मुठभेड के बाद भागे इन्ही बदमाशों का एक साथी देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर को चौकी सरकडा थाना सितारगंज क्षेत्र में एक तमंचा दो कारतूसों के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ में बदमाश गुरुदीप सिह द्वारा अपने साथी रमन कपूर उर्फ जिम्मी व मनोज अधिकारी के साथ मिलकर दिनांक 2 नवंबर 2022 की रात्रि हल्द्वानी में मुखानी क्षेत्र में एक घटना को अन्जाम देने को अपने साथियों की मदद को हल्द्वानी में जाना बताया तथा बताया की वह और रमन कपूर उर्फ जिम्मी व आकशदीप सिंह वर्ष 2021 में लालकुआ थाने से एक साथ डकैती के मामले में जेल गये थे , हल्द्वानी की घटना के बाद वो सितारगंज बरा क्षेत्र में एक बड़ी घटना के लिए आकाशदीप सिह ने बुलाया था जिसके लिए वह आकाश दीप सिंह के पास आये थे। पुलिस ‌ने मुकदमा  में आरोपी गुरदीप सिंह के अलावा आरोपी देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह के नामों की वृद्धि करते हुए धारा 34 की वृद्धि की गयी थाना पुलभट्टा में आरोपिय के विरुद्ध धारा 307 व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकमदा पंजीकृत किया गया। वही चौकी सरकडा थाना सितारगंज में गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी के विरुद्ध थाना सितारगंज में अलग से  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस की टीमें फरार आरोपियों रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर  मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी, व आकाश दीप सिह पुत्र मलकीत सिह निवासी बरा पुलभट्टा की गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। पुलिस टीमों में पुलिस अधीक्षक नगर  मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उप निरीक्षक कमाल हसन (रुद्रपुर), उप निरीक्षक पवन जोशी, सिपाही ललित चौधरी,  धरमवीर सिंह रणवीर सिंह शामिल हैं।




0 Response to "पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों की योजना पर पानी फेर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article