नानकमत्ता : विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर पूर्व सैनिकों को व्यापार मंडल व नगर पंचायत ने सम्मानित किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर पंचायत नानकमत्ता ने देश की आजादी के लिए 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत को भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य तथा बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत को भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य तथा बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट ने बताया कि 16 दिसंबर को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था। इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न हर साल मनाया जाता है। हालांकि इस जंग में भारतीय सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कुर्बानियां भी दी थीं। आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 1971 जंग में शामिल रहे भारतीय सेना के रिटायर्ड इन्द्रपाल सिंह , रामी चन्द्र सिपाही हरी सिंह, को नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, इओ कमल कुमार, जगदीश जोशी, तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट, सरक्षक हीरा चन्द्र, सचिव मनजिंदर सिंह, सुरेश चन्द्र, महेश सिंह, पदम चन्द्र, रामीचन्द , सुरजीत सिंह , कल्याण सिंह परिहार , आदि मौजूद रहे ।
0 Response to "नानकमत्ता : विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर पूर्व सैनिकों को व्यापार मंडल व नगर पंचायत ने सम्मानित किया ।"
एक टिप्पणी भेजें