पढिए: थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: अवैध अस्लाहो की बरामदगी को चलाये गये अभियान के तहत थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ एक आरोपी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार किया है।
शनिवार को थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध अस्लाहो की बरामदगी को चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि निर्माणाधीन पुल ग्राम धूमखेड़ा में एक व्यक्ति तमंचा लिये खड़ा है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर निर्माणाधीन पुल ग्राम धूमखेड़ा के पास खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृपाल सिंह उर्फ गोची पुत्र बलवन्त सिंह निवासी बिडौरी, बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी चार अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ,उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, सिपाही नवनीत कुमार शामिल है।
0 Response to "पढिए: थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें