पढिए: कैसे पकडा पुलभट्टा पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी , काफी समय से चल रहा था वांछित ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी नशा कारोबारी ढाबा मालिक को दबोच लिया।
शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर में
आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि। जनपद में नशा कारोबारियों एवं इनामी वांछित अपराधियों की धरपकड़ को पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है। बताया कि बीते 4 दिसंबर को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ भास्कर बजेठा पुत्र प्रीतम बजेठा निवासी लालडाठ मल्ली बमोरी संजय कालोनी मुखानी नैनीताल, व रवि सिह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी नयागाँव 16 नम्बर पिरुमद्वारा रामनगर नैनीताल को 11.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल भेजे गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वह स्मैक खालसा ढाबे के मालिक बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा के यहां से लाना बताया था। जांच के दौरान आरोपी ढाबा मालिक की आरोपियों से आपस में बातचीत होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से ही आरोपी ढाबा स्वामी फरार हो गया था। अपने ठिकाने बदल रहा था । फरार ढाबा मालिक पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी बलदेव सिह उर्फ काले को उसके ससुराल बडियोवाला जसपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट उपनिरीक्षक कीर्ति भट्ट, सिपाही अर्पित, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज धामी ,शामिल है
0 Response to "पढिए: कैसे पकडा पुलभट्टा पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी , काफी समय से चल रहा था वांछित ।"
एक टिप्पणी भेजें