पढिए: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट व उनकी पुलिस टीम ने 20 हजार का वांछित इनामी बदमाश दबोचा।
ठिकाने बदलकर रह रहा था वांछित बदमाश, जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 20 हजार रुपये का ईनाम किया था घोषित ।
पुलभट्टा: थाना अध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में इनामी वांछित बदमाश को उत्तर प्रदेश से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात मनोज कुमार कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी पुलिस टीम ने 20 हजार रुपये के वांछित थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम टुकड़ी निवासी छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह को 12 दिसंबर की देर रात्रि में टाटरगंज प्लाट नम्बर 5 थाना हजारा ,जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। बताया कि बीती 23 अगस्त को पुलिस टीम ने शान्तिपुर बिन्दुखत्ता निवासी दो सगे भाईयों नरेन्द्र सिंह कोरगा ,विरेन्द्र कोरगा पुत्रगण जगत सिंह को 05.053 किलो चरस व एक बुलेट मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया था । जबकि चरस लेकर आने वाले आरोपी मेजर सिंह उर्फ मैनेजर सिंह पुत्र मूला सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता व छिन्दर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता, तथा चरस दिलाने वाला विचौलिया जयप्रकाश पुत्र राम स्वरुप निवासी शिवपुरी नम्बर 06 बिन्दुखत्ता थाना लालाकुआ मौके से फरार हो गये थे। पूछताछ में पकडे गये दोनो आरोपियों ने मेजर सिंह व छिन्दर सिंह द्वारा उक्त बरामदा चरस को मंगल लेख पाटी चम्पावत के राम सिंह से लाकर बेचने की बात बतायी थी । सभी आरोपियो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 8/20/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। दर्ज अभियोग में मेजर सिंह, छिन्दर सिंह, जयप्रकाश फरार चल रहे थे। वांछित चल रहे आरोपी मेजर सिंह उर्फ मैनेजर को 23 सितंबर को थाना पुलभट्टा की पुलिस टीम ने लगभग एक किलो ग्राम चरस के साथ चौकी बरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा में अलग से आरोप मेजर सिंह उर्फ मैनेजर सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया तथा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी जय प्रकाश को दिनांक 07 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के बाद से आरोपी छिन्दर सिंह उर्फ सुखविन्द्र सिंह पुत्र मेर सिंह उर्फ मेहर सिंह फरार चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ पीसी द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसे पुलिस ने देर रात्रि टाटरगंज प्लाट नम्बर 05 थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पकडने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिंगवाल, सिपाही प्रताप सुयाल, ललित चौधरी, इन्द्र प्रकाश, शामिल है।

0 Response to "पढिए: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट व उनकी पुलिस टीम ने 20 हजार का वांछित इनामी बदमाश दबोचा। "
एक टिप्पणी भेजें