पढिए कैसे: पुलभट्टा पुलिस ने पांच लाख कीमत की 25.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
पुलभट्टा: चैकिंग के दौरान लाखों रुपए कीमत की स्मैक के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा पुलिस टीम के साथ नसे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया था। बताया कि चैकिंग के दौरान इन्द्रनगर सिरौलीकला में आरोपी रईस पुत्र मोहम्मद निवासी वार्ड न0 -20 इन्द्रानगर सिरौलीकला को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामदा स्मैक के सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया गया यह स्मैक बरेली के भूरा नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है। जो स्मैक पुलभट्टा, सिरौलीकला, किच्छा के नशेडियों बेचता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, सिपाही दीपक बिष्ट, चारु पन्त शामिल हैं।
0 Response to "पढिए कैसे: पुलभट्टा पुलिस ने पांच लाख कीमत की 25.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें