पढिए कैसे: पुलभट्टा पुलिस ने 30.16 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने पांच हजार के इनाम की घोषणा की।
पुलभट्टा: चैकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ तीन लोगों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया । जिले के पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की है।जिले के नशा मुक्त अभियान के तहत पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान फ्लाईओवर पुलभट्टा कट पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान भारी मात्रा में 30.16 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फईम पुत्र शकील , वसीम पुत्र शमीम अहमद , आसिफ पुत्र असलम निवासीगण वार्ड न-18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा बताया है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर आरोपी फईम उर्फ मुल्ला पुत्र शकील कुरैशी निवासी सुभाष कालोनी वार्ड न-14 रूद्पुर हाल निवासी सिरौलीकला पुलभट्टा ने बताया कि वर्तमान मे कबाड का काम करता है।आसिफ , वसीम भी फईम की तीनपानी रुद्रपुर स्थित कबाड की दुकान मे काम करते है फईम के ऊपर थाना बिलारी मुरादाबाद में गौकसी और गैगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज है फईम इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैगस्टर के मुकदमे में जमानत पर है फईम अपने लडको की मदद से कबाड के साथ- साथ स्मैक का कारोबार भी करता है । फईम को स्मैक यूसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम निवासी चारबीघा सिरौलीकला लाकर देता है जो बरेली से स्मैक लाकर बेचता है, जिस पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है जो पुलभट्टा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वहीं वसीम उर्फ जुम्मा कुरैशी वर्ष 2020 मे हल्दुचौड थाना लालकुआ से भैस चोरी के मुकदमे जेल गया था यह स्मैक इन लोगों ने युसूफ से खरीदी थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा
8/21/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक पवन जोशी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिह रिंगवाल , सिपाही धरमवीर सिह , ललित चौधरी , चारु पन्त , शामिल हैं।
0 Response to "पढिए कैसे: पुलभट्टा पुलिस ने 30.16 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें