-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

हल्द्वानी: राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल बच्चों का दबदबा, विजेता प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

हल्द्वानी: राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल बच्चों का दबदबा, विजेता प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

हल्द्वानी: सिकाइ राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप द्वारा आयोजित मिनी स्टेडियम हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधि  करते हुए  नानकमत्ता। नगर के न्यू लाइट स्कूल नानकमत्ता के  बच्चों का  अंडर 14 , 45 केजी मे गुरचरण सिंह को स्वर्ण पदक, अंडर 12 -35 केजी मे मनजोत सिंह को रजत पदक, अंडा 12 30केजी अनुष्का राणा को कांस्य पदक व अंडर 12 , 35केजी की गुरप्रीत कौर को कांस्य पदक,अंडर 14 , 45 केजी मे भूपेंद्र सिंह को कांस्य पदक तथा अंडर  14 , 45 केजी मे समनप्रीत सिंह को कांस्य पदक,अंडर 14 ,45 केजी की जसप्रीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।इस मौके पर सिकाइ  कराटे  के अध्यक्ष सिहान नरेंद्र चौहान , राष्ट्रीय महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा  एवं प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान  ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित स्कूल प्रबंधक मलूक सिंह खिंडा प्रिंसिपल एके दास कोच किशन सिंह चौहान ने सभी  खिलाड़ियों को  न्यू लाइट परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

0 Response to "हल्द्वानी: राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल बच्चों का दबदबा, विजेता प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article