नानकमत्ता: प्रदेश के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में शीश नवाया।
नानकमत्ता: सोमवार को उत्तराखंड प्रदेश के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे उन्होंने गुरुद्वारा श्री हरीमिन्दिर साहिब दरबार में शीश नवाया ।
सीएम धामी ने सिक्खों के दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी की वीरता, शौर्य व शहीदी को नमन किया। उन्होंने कहा की धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देना महानता है।इसके के उपरांत वे श्री गुरु नानक अकादमी विद्यालय में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद उधम सिंह जी के नाम से हमारे जनपद का नाम उधम सिंह नगर रखा गया यह बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, विधायक मोहन सिंह विष्ट, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, जगजीत सिंह जग्गा, डा. देवेंद्र सिंह ,वरुण अग्रवाल, सोनी सिंह, सहित आदि मौजूद रहे ।
0 Response to "नानकमत्ता: प्रदेश के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में शीश नवाया।"
एक टिप्पणी भेजें