-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता:  स्थानीय पुलिस ने स्कूल के छात्र छात्राओं को गौरव शक्ति एप की जानकारी दी।

नानकमत्ता: स्थानीय पुलिस ने स्कूल के छात्र छात्राओं को गौरव शक्ति एप की जानकारी दी।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: छात्र छत्राओं कोआत्मनिर्भर तथा स्वयं की सुरक्षा के लिए मजबूत बनाए जाने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जागरूक किया गया।

           मंगलवार को स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के इनोवेशन पब्लिक स्कूल में पहुंचकर यहां अध्ययनरत बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी ने बताया की हम सब अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से गौरा शक्ति एप का निर्माण किया गया है जिसे सभी को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। उन्होंने कहा कि आपके आसपास घटित होने वाले अपराध पर गोरा शक्ति एप के माध्यम से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति एप विद्यालयों में अध्ययनरत बेटियों के लिए सुरक्षा का कवच है। जिसे मोबाइल में डाउनलोड करने के साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को कहा। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल दया किशन, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, महिला सिपाही विद्या रानी, बबीता रानी आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "नानकमत्ता: स्थानीय पुलिस ने स्कूल के छात्र छात्राओं को गौरव शक्ति एप की जानकारी दी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article