पढिए: नानकमत्ता पुलिस ने 3.20 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एयर युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी एक युवक स्मैक तस्करी करने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बीते रविवार को पचपेड़ा भट्टा में इस्लामनगर को जाने वाले रास्ते पर से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
कृष्णा सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम पचपेड़ा भट्टा नानकमत्ता बताया है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट,सिपाही जगदीश सिंह ,नवीन जोशी शामिल है।
0 Response to "पढिए: नानकमत्ता पुलिस ने 3.20 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।"
एक टिप्पणी भेजें