पूर्व विधायक के आवास पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर के पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष को भाजपा संगठन में प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पूर्व विधायकों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
सोमवार को नानकमत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा के आवास पर मौजूद किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में नगर के पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू को भाजपा संगठन में किसान मोर्चा का प्रदेश मन्त्री बनाए जाने पर उनका दोनों विधायको एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर नव नियुक्त भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मन्त्री तरनजीत सिंह रानू ने कहा की संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी हैं वह उसे पूरी निष्ठा एवं विशवास के साथ निर्वाह करेंगे । इस अवसर पर भाजपा जिला मन्त्री अन्जू देवी, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, ओम नारायण राना, आदि मौजूद रहे ।
0 Response to "नानकमत्ता: पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू को भाजपा में मिली बडी जिम्मेदारी, किसान मोर्चा प्रदेश मन्त्री बनाया।"
एक टिप्पणी भेजें