पढिए: एसओ कमलेश भट्ट व पुलिस टीम ने 25 हजार का इनामी गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर से एक इनामी आरोपी की सूचना मिली । सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने अपनी पुलिस टीम के साथ सोमवार की शाम को थाना किच्छा के ईनामी आरोपी सिमरनदीप सिह को नैवडाडी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकडा गया आरोपी सिमरनदीप सिह थाना पुलभट्टा का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। सिमरनदीप सिंह थाना किच्छा के मुकदमे में धारा 3/10 उत्तरप्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम में वांछित चल रहा था जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती एवं 82 के वारण्ट जारी कर तामील किये जा चुके थे। जिस पर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम घोषित किया गया था अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी नैवडाडी तिराहे से अन्दर गलियों तरफ भागा जिससे पुलिस टीम ने अन्दर जाकर पीछा करते हुए दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक कीर्ति भट्ट, बृजमोहन भट्ट, सिपाही धरमवीर, दीपक बिष्ट , महेन्द्र बिष्ट, ललित चौधरी, शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: एसओ कमलेश भट्ट व पुलिस टीम ने 25 हजार का इनामी गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें