नानकमत्ता: पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को गौरव शक्ति एप की जानकारी दी।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: छात्र छत्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर एवं जागरूक, बनाए जाने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय की छात्र एवं छात्राओं को पुलिस सहायता एप की जानकारी दी।
बुधवार को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में महिला उपनिरीक्षक मंजू पवार द्वारा यहां पुलिस टीम के साथ पहुंचकर यहां अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को पुलिस के गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐप को सहायता के लिए डाउनलोड करने को कहा। बताया कि पुलिस द्वारा गौरा शक्ति एप का निर्माण सुरक्षा एवं सहायता के लिए किया गया है। जिसे छात्र एवं छात्राएं अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके साथ ही नशा एवं यातायात के प्रति छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजला दुर्गापाल , महिला उप निरीक्षक मंजू पवार, महिला ,सिपाही विद्या रानी बबीता रानी एवं विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को गौरव शक्ति एप की जानकारी दी।"
एक टिप्पणी भेजें