पढिए: नानकमत्ता के बेलखेडा से पन्द्रह हजार के इनामी वांछित व उसके साथी को एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा।
तलाशी के दौरान 6.35 ग्राम स्मैक व 315 बोर का तमंचा, कारतूस व वाइक बरामद ।
आरोपी कुलदीप सिंह सितारगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में चल रहा था वांछित ।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ कुमाऊँ व पुलिस की टीन ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से वांछित इनामी आरोपी तथा उसके साथी को तमंचा व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहसैनी (नानकमत्ता) निवासी कुलदीप सिंह पुत्र मुखत्यार सिह कोतवाली सितारगंज में नारकोटिक एक्ट में दर्ज अभियोग में वांछित चल रहा था। जिस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पन्द्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी वांछित आरोपी को ग्राम रनसाली जंगल की तरफ देखा गया है। सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम रनसाली के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने चैकिंग की तो इतने में ग्राम बेलखेडा की तरफ से एक मोटर साईकिल आते दिखाई दी । मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा किया तो टीम को देख मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें मौके पर ही टीम ने दबोच लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र मुख्यतयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी (नानकमत्ता) बताया तथा दूसरे ने अपना नाम सिमरन सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बिचई ( नानकमत्ता) बताया है। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 6.35 ग्राम स्मैक, तथा 315 बोर का तमंचा व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दोनो स्मैक बेचने का काम करते हैं, आज भी दोनो स्मैक बेचने के लिए रनसाली जंगल में ही जा रहे थे। चूंकि बाहर गांव में खुले स्थान पर पुलिस पकड लेती है,तो हम दोनो साथ मिलकर जंगल में ही स्मैक बेचते है।और खरीदने वाले ग्राहक जंगल में खरीदने आते हैं । दोनों ने बताया कि वह स्मैक गुरमेज सिंह उर्फ गेजी व राजवीर से खरीदकर उसे ऊचे दाम पर बेचते हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में धारा 8/21/29, 60 व शस्त्र अधिनियम धारा 25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में सितारगंज उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा सिपाही बलवंत सिंह राजेंद्र गिरी राजेंद्र रौतेला ,व एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, सिपाही वीरेंद्र चौहान, अमरजीत सिंह शामिल है।
0 Response to "पढिए: नानकमत्ता के बेलखेडा से पन्द्रह हजार के इनामी वांछित व उसके साथी को एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें