पढिए: पुलभट्टा पुलिस की नशा तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, चार मोटरसाइकिलो व स्मैक के साथ 9 लोगों को पकडा।
राजीव कुमार सक्सेना।
पुलभट्टा: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दिनों पुलभट्टा पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान 4 बाइक के साथ बड़ी संख्या में नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जनपद उधम सिंह नगर में नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 9 लोगों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी योगेन्द्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह,पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह, सुरेन्द्र सिह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा के कब्जे से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जबकि गिरफ्तार किए गए स्मैक पीने वाले शंकर कुमार पुत्र रतना निवासी बेनी बाजार बण्डिया किच्छा , बीरपाल पुत्र स्व अमरीश कुमार निवासी सेन्ट्रल जेल रोड सितारगंज, नवीन चौहान पुत्र नन्दन सिंह निवासी शान्तिपुरी थाना पन्तनगर, फईम पुत्र सद्दीक निवासी चारबीघा उंचाखेत थाना पुलभट्टा, सोनूपाल पुत्र ओमकार निवासी सिसई बण्डिय़ा चीनी मिल किच्छा,करन ठाकुर पुत्र शंकर ठाकुर निवासी सुनहरी वार्ड न-11 किच्छा के कब्जे से करीब 9.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने चारबाग के बरामद की हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/22/27/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट ,पवन जोशी, सिपाही ललित चौधरी ,ललित कुमार ,धर्मवीर सिंह ,महेंद्र सिंह चारु चंद्र पंत, दीपक बिष्ट ,मनोज मेहरा , महिला सिपाही हेमा मेहता शामिल है।
सीओ बोले किच्छा व पुलभट्टा में नशे की कमर तोड़ देगी पुलिस ।
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा नशे के विरुद्ध की गई बड़ी पर थाने पहुंचे किच्छा के पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किच्छा तथा पुलभट्टा में नशे के कारोबार को कतई पनपने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस नशे की कमर तोड़कर नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी पुलिस का नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस की नशा तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, चार मोटरसाइकिलो व स्मैक के साथ 9 लोगों को पकडा।"
एक टिप्पणी भेजें