नानकमत्ता: कार को बचाने के प्रयास में बस व ट्रक की भिड़ंत में बस के उड़े परखच्चे। एक की मौत व आधा दर्जन से अधिक घायल।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध मनोज कुमार कत्याल ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
नानकमत्ता : कार को बचाने के प्रयास में बस तथा ट्रक की आमने सामने से भीषण भिड़ंत हो गयी । भिड़ंत में बस के परखच्चे उड़ गए जबकि बस में सवार एक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
गुरुवार की सुबह समय लगभग साढे 9 बजे सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिसई खेड़ा तिराहे के समीप हरीमन सीड्स मिल के सामने मारुति सुजुकी कार संख्या-UK-06L-4914 को बचाने के प्रयास में खटीमा से किच्छा जा रही प्राइवेट बस संख्या UA-04E-3775 द्वारा अचानक ब्रेक मारने पर बस अनियंत्रित होते हुए सितारगंज की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या UP-25-DT-2327 से बस की भिड़ंत हो गयी।
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु तथा सात लोग घायल हो गये । दुर्घटना का समाचार मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के अंदर एक दर्जन से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं । दुर्घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात मनोज कुमार कत्याल , खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा, ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार घटना में मुस्कान पुत्री इकरार निवासी बहेड़ी जनपद बरेली, हाल निवासी ड्यूढ़ी मोड़ नानकमत्ता उम्र लगभग 17 की मौत होना बताया जा रहा है। जबकि दुर्घटना में घायल रहमान पुत्र मोहर्रम अली निवासी मेला घाट सिसैया खटीमा,सूरजमुखी पत्नी रूद्रप्रसाद निवासी मझोला जनपद पीलीभीत उम्र 50 वर्ष, शिव प्रसाद पुत्र रामधारी निवासी सिसैया झनकैया खटीमा उधम सिंह नगर उम्र 65 वर्ष, रश्मि राणा पुत्री बलवीर सिंह निवासी झनकट, नानकमत्ता उम्र 22 वर्ष, सानिया पुत्री इकरार निवासी बहेड़ी जनपद बरेली, हाल निवासी ड्यूढ़ी मोड़ नानकमत्ता उम्र लगभग 14 वर्ष ,अमित ओली पुत्र दिनेश चंद्र ओली, निवासी खटीमा उम्र 30 वर्ष, तौफीक अहमद पुत्र वाहिद अहमद निवासी झनकट, खटीमा उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। इधर पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक बस तथा कार को अपने कब्जे में ले लिया है।


0 Response to "नानकमत्ता: कार को बचाने के प्रयास में बस व ट्रक की भिड़ंत में बस के उड़े परखच्चे। एक की मौत व आधा दर्जन से अधिक घायल।"
एक टिप्पणी भेजें