नानकमत्ता: अवैध हथियारों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अवैध हथियारों तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी एक व्यक्ति अवैध तमंचो को बेचने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने ग्राम टुकडी में स्थित परचून की दुकान के बाहर सीमेंट की बेंच पर बैठे एक व्यक्ति को संदिग्ध प्रतीत होने पर गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन देसी अवैध तमंचे तथा 9 जीवित कारतूस बरामद किए पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवन्त सिंह पुत्र उजागर सिंह बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, सिपाही नवीन जोशी ,जगदीश पुजारी ,विक्रम सिंह शामिल है।
0 Response to "पढिए : नानकमत्ता पुलिस को मिली बडी सफलता, तीन तमंचो व 9 कारतूसो के साथ आरोपी दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें