पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एएनटीएफ टीम के साथ मिलकर दो महिलाओं को 15 लाख कीमत की डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा।
राजीव कुमार सक्सेना ।
पुलभट्टा: विगत रात्रि में पुलभट्टा पुलिस ने सूचना के आधार पर एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर महिलाओं के कब्जे से लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ बरामद हुआ है।
मंगलवार की बीती रात पुलभट्टा पुलिस ने रुद्रपुर एएनटीएफ टीम की सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए थाना पुलभट्टा गेट के पास चौकिंग के दौरान रात्रि में दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा जो बरेली की ओर से रोडवेज से आ रही थी जो पुलिस की चैकिंग देखकर थाने से पहले रोडवेज से उतर गयी । चैकिंग के दौरान दोनों महिलाओं ने अपने पास अफीम होना बताया गया मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा द्वारा महिला उप निरीक्षक दीपा अधिकारी से दोनों पकड़ी गयी की तलाशी के दौरान दोनों के लेडीज पर्स से डेढ़ किलो 1.5 ग्राम चरस बरामद की । पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपना नाम आरती मिस्त्री पत्नी नरेश मिस्त्री निवासी लातेहार झारखण्ड व आरती रविदास पत्नी रमेश रविदास निवासी गया बिहार बताया है। महिला निरीक्षक द्वारा की गई पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि लालकुआ गोला नदी में रेता बजरी का काम करने और इसी दौरान ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर के डा. प्रताप यादव से जान पहचान होने की बात बतायी तथा बताया कि हम दोनो बहने झारखण्ड से विगत आठ दस साल से से डा. प्रताप यादव के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लाती है और उसे दो लाख रुपये किलो के हिसाब से बेचती है। दोनो महिलाएं अफीम गिधौर चातरा झारखण्ड से दिनेश जाधव से 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर डा. प्रताप यादव के बेटे अंकित यादव को रोडवेज बस से देने आ रही थी ।अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आकी गयी है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट उप निरीक्षक दीपा अधिकारी उप निरीक्षक विनोद जोशी सिपाही चारु पंत आसिफ हुसैन शामिल है
0 Response to "पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एएनटीएफ टीम के साथ मिलकर दो महिलाओं को 15 लाख कीमत की डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा।"
एक टिप्पणी भेजें