किच्छा: सूबे के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह नें पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर उन्हें शॉल और शील्ड देकर किया सम्मानित। राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की 105 वी जयंती के अवसर पर जनपद उधमसिंह नगर में पहुँचे थे । बता दे कि कमलेश भट्ट को हाल ही में भारत सरकार की ओर से उत्तराखंड प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा देहरादून पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर उन्हें कई बार सम्मानित किया जाता रहा है। आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,वरिष्ठ बीजेपी नेता पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला के साथ अन्य बीजेपी पदाधिकारी रहे मौजूद।
0 Response to "पढिए - उत्तराखंड के राज्यपाल नें उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को शॉल व शील्ड देकर सम्मानित किया ।"
एक टिप्पणी भेजें