-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: लुटेरों ने बाइक से घर जा रहे युवकों पर हमला कर बाइक , मोबाइल व  हजारों की नगदी लूटी।

नानकमत्ता: लुटेरों ने बाइक से घर जा रहे युवकों पर हमला कर बाइक , मोबाइल व हजारों की नगदी लूटी।

नानकमत्ता: बाजार से खरीदारी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे दो युवकों को बीती रात करीब आधा दर्जन लोगों ने लूट के इरादे से घेर लिया लुटेरों ने दोनों युवकों के सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया है। हमलावर मौके से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन तथा युवकों के पास से हजारों की नकदी लूटकर ले गए हैं। इधर घायल के परिजनों ने दोनों घायलों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है वही पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।

बता दे की ग्राम चेतुआखेडा निवासी भगवान सिंह पुत्र आला सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि 28 नवंबर की रात करीब 7:00 बजे उसका पुत्र बलविंदर सिंह अपने साथी ग्राम दियूडी निवासी जसप्रीत सिंह के साथ नानकमत्ता बाजार से खरीदारी कर अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK06AG5266 से घर को लौट रहा था कि जब उसका पुत्र बरकी डांडी गोला पीपल रपटे के पास पहुंचा तो वहां खड़े लगभग आधा दर्जन लोगों ने लूट करने की नियत से उसके पुत्र तथा उसके साथी जसप्रीत सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को गंभीर घायल कर दिया। आरोप है कि सभी हमलावर उसके पुत्र की मोटरसाइकिल मोबाइल फोन तथा जेबों में रखी हजारों रुपए की नकदी लूट कर ले गए हैं। पीड़ित पिता ने एक नामजद सहित चार पांच अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इधर समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।


0 Response to "नानकमत्ता: लुटेरों ने बाइक से घर जा रहे युवकों पर हमला कर बाइक , मोबाइल व हजारों की नगदी लूटी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article