पढिए: खेत मे शराब भट्टी चला रहे तस्कर को पुलिस ने 100 लीटर शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्कर को शराब बनाने वाले उपकरणों तथा मौके से बरामद तैयार शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढा खमरिया में शमशान घाट के पास खेत में दबिश देकर कच्ची शराब बना रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मक्खन सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी निवासीगण ग्राम बूढ़ा खमरिया बताया है। छापे के दौरान पुलिस ने मौके रबर की ट्यूब तथा प्लास्टिक की जरकिन में भरी 100 लीटर शराब बरामद की है वहीं पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण जप्त कर हजारों लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम धारा 60(2) की के तहत अभियोग पंजीकृत किया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सिपाही शामिल हैं।
।
0 Response to "पढिए: खेत मे शराब भट्टी चला रहे तस्कर को पुलिस ने 100 लीटर शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें