-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए : पुलभट्टा पुलिस ने आम के बागीचे में  छापामार  9 सट्टा कारोबारियों को सट्टा खेलते पकड़ा ।

पढिए : पुलभट्टा पुलिस ने आम के बागीचे में छापामार 9 सट्टा कारोबारियों को सट्टा खेलते पकड़ा ।

राजीव कुमार सक्सेना

पुलभट्टा: अवैध जुआ एवं सट्टा की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ सट्टा बुकी सहित जुआरियो को जुआ सामग्री व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
          शनिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में अवैध जुआ सट्टा कारोबारियों की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आजाद नगर रोड  स्थित एक आम के बगीचे में सट्टा करते एक बुकी सहित  सट्टा खेलने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सट्टा डायरी,पेन और लगभग 20 हजार रूपए नगद व 09 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मोबाइल फोनों में लाखों रुपए के सट्टे के कारोबार करने का रिकॉर्ड मौजूद है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में किच्छा निवासी मुख्य बुकी पवन कुमार सिंधी है। जो सबको सट्टा खिला रहा था।तथा उनका पैसा 8 गुना करने का लालच दे रहा था पूछताछ में पवन कुमार सिंधी ने  पूरे किच्छा क्षेत्र से सट्टा इकट्ठा कर आगे आगरा के अपने एक रिश्तेदार को देने की बात बताई है। इधर सट्टा खेलते हुए पकड़े गए जुआरियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पवन कुमार पुत्र किशन चंद निवासी गिद्धपुरी चौकी दरउ थाना किच्छा ,आसिफ खान उर्फ विक्की पुत्र याकूब खान निवासी नई सुनहरी वार्ड नंबर 12 थाना किच्छा, सलमान पुत्र रहमान शाह निवासी हैररपुर थाना अमरिया पीलीभीत, ‌मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला, मोहम्मद जावेद पुत्र मुशर्रफ, मोहम्मद परवेज पुत्र लियाकत अली , कामिल पुत्र अताउर रहमान ,वार्ड नंबर 18 सिरौली कला,8.विमल कुमार पुत्र नित्यानंद निवासी सुनहरी वार्ड नंबर 2 थाना किच्छा , जतिन जोशी पुत्र रामदास जोशी निवासी सैंथल थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध सट्टा डायरी, पेन, लगभग 20 हजार रुपए नगदी बरामद की है। सभी आरोपियों विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा -13  जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

0 Response to "पढिए : पुलभट्टा पुलिस ने आम के बागीचे में छापामार 9 सट्टा कारोबारियों को सट्टा खेलते पकड़ा ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article