पढिए: एसओ कमलेश भट्ट ने होटल , ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर नशे की रोकथाम पर चर्चा की।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: नशे की रोकथाम को लेकर थानाध्यक्ष ने होटल ढाबा संचालकों के संग बैठक कर नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
बुधवार को पुलभट्टा में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने थाना क्षेत्र एवं बरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त होटल व्यवसायियों ढाबा संचालकों के साथ बैठक की तथा सभी होटल व्यवसायियों और ढाबा संचालकों को अवैध नशा करने वाले व बेचने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना देने व नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सभी को शपथ दिलाई । कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे जो अवैध नशा बिक्री करता हो। थाना अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी भी ढाबा या होटल संचालक की संलिप्तता नशे के कारोबार बिक्री में पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 Response to "पढिए: एसओ कमलेश भट्ट ने होटल , ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर नशे की रोकथाम पर चर्चा की।"
एक टिप्पणी भेजें