नानकमत्ता: पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान किया है।
मंगलवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को रबर की ट्यूब में 100 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम गिधौर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम गिधौर बताया है। शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया I पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव उपनिरीक्षक विजेन्दर कुमार, सिपाही योगेश कुमार शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें