पढिए : एसओ देवेन्द्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ 03.5 ग्राम स्मैक व वाईक के साथ नशा तस्कर दबोचा।
पकडे गये आरोपी के विरुद्ध पहले भी थाने में दर्ज हैं एक अभियोग ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: उच्च अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने नशा तस्कर को बाइक तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर तिराहे से कुछ दूरी पर एक युवक को बाइक संख्या UK06-BD-6105 के गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 03.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुरविन्दर उर्फ गुरी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कल्याणपुर नानकमत्ता बताया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को ग्राम खेमपुर निवासी सुखविन्दर सिह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरूप सिंह से लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचना बताया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/21/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। पकडने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, सिपाही नवीन जोशी शामिल हैं।
0 Response to "पढिए : एसओ देवेन्द्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ 03.5 ग्राम स्मैक व वाईक के साथ नशा तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें