पढिए: चौकी पैगा प्रभारी का शराब की भट्टी पर छापा, उपकरण तथा 50 लीटर तैयार शराब के साथ तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई करते हुए उपकरण तथा तैयार शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर की चौकी पैगा प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा अवैध शराब की भट्टी चलाए जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम नेचौकी पैगा क्षेत्र में चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की, छापे के दौरान पुलिस ने मौके से रबर की ट्यूब में भरी 50 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ ही मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंगल सिंह उर्फ मांगू पुत्र बंता सिंह निवासी खाईखेड़ा थाना आईटीआई बताया है। पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा60(2) के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालन कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार , सिपाही मोहित कुमार,गणेश सिंह मेहरा , महेश रोंकली शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: चौकी पैगा प्रभारी का शराब की भट्टी पर छापा, उपकरण तथा 50 लीटर तैयार शराब के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें