पढिए: एसओ पुलभट्टा ने पुलिस टीम के साथ पांच लाख कीमत की 1.017 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
पुलभट्टा: चैकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में लाखो रुपये कीमत का मादक पदार्थ बरामद किया है।
मंगलवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की टीम ने बीते सोमवार को चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहा था को रेलवे क्रॉसिंग के पास पुराना बरेली रोड तिराहे के पास शक होने पर गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने पकड़े थैले के अंदर 01.017 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम लवप्रीत पुत्र कैलाश चंद निवासी रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नंबर 6 थाना किच्छा बताया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामदा चरस को हरि शंकर उर्फ लाला पुत्र गोपाल निवासी रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 6 किच्छा उधमसिंहनगर के पास से लाया था हरिशंकर उर्फ लाला किच्छा क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से चरस का कारोबार करता है वह लाल कुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र से चरस लाकर फुटकर में रुद्रपुर किच्छा पुलभट्टा बहेडी बरेली क्षेत्र में बेचता है ।अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आकी गयी है। पुलिस ने पकड़े आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20/29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, ,उपनिरीक्षक कीर्ति भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी , भट्ट , सिपाही दीपक बिष्ट, मनोज मेहरा , चालक प्रवीण कुमार, अनुचर बालम शामिल है।
0 Response to "पढिए: एसओ पुलभट्टा ने पुलिस टीम के साथ पांच लाख कीमत की 1.017 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा ।"
एक टिप्पणी भेजें