पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया ।
पुलभट्टा : पुलिस ने अवैध तमंचा तथा कारतूस के साथ गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन, कार्यवाही को चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास सिरौलीकला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा उधमसिंहनगर बताया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में 14/22 धारा 2/ 3 गैंगस्टर अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है । आरोपी अपने साथियों के साथ किच्छा पुलभट्टा रुद्रपुर क्षेत्र में गौ तस्करी और स्मैक की तस्करी का काम करता था। पुलिस ने पकडे आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है। पढ़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट,सिपाही धरमवीर सिंह, ललित शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया । "
एक टिप्पणी भेजें