पढिए: पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ उत्तर प्रदेश रामपुर से दबोचा 25 हजार का इनामी वांछित चोर ।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: वांछित चल रहे इनामी चोर को थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में 25 हजार के वांछित चोर को रामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है। बताया कि बीती 29 जुलाई 2022 को इरफान खाँ पुत्र इकबाल खाँ निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत पालतू जानवरों को एक वाहन में चोरी कर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी अब्दुला उर्फ सलमान पुत्र बीर निवासी मजीद पुरा गली नम्बर 03 थाना हापुड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बैगनार कार संख्या DL3CAZ4184 को बरामद कर लिया था। घटना के बाद से आरोपी मंसूर पुत्र जान मोहम्मद निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 3 थाना हापुड़ उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था आरोपी मंसूर अपने घर से भाग कर पहले कोलकत्ता से छपरा बिहार चला गया था। जिसके विरुद्ध न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट किच्छा ने 21 सितंबर 2022 को गैर जमानती वारंट तथा 7 जनवरी 2023 को 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया था । फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ किसी ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ वांछित इनामी चोर मंसूर को मुखबिर की सूचना पर रामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। मंसूर के विरुद्ध हापुड़ में 5 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिगवाल, वरिष्ठ आरक्षी रविकांत शुक्ला, सिपाही महेंद्र सिंह ,ललित चौधरी, शामिल है।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ उत्तर प्रदेश रामपुर से दबोचा 25 हजार का इनामी वांछित चोर ।"
एक टिप्पणी भेजें