पुलभट्टा: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए दो बदमाशों को पुलभट्टा पुलिस ने अवैध दो तमंचों व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
पुलभट्टा: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचों व कारतूस के साथ के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से अवैध तमंचों व कारतूस की सूचना मिल रही थी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार को शहदौरा अलीनगर तिराहे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे तथा 4 जीवित कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम बाबू पुत्र इकवाल खाँ व दुसरे ने अपना नाम वसीम पुत्र अप्यूब खाँ निवासी अलीनगर थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर बताया है।दोनो आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वह तमंचों को बहेड़ी बरेली के नासिर नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाये है। दोनों आरोपी बसगर शक्तिफार्म रोड पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों आरोपियों को चालन कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट, सिपाही ललित चौधरी शामिल है।
0 Response to "पुलभट्टा: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए दो बदमाशों को पुलभट्टा पुलिस ने अवैध दो तमंचों व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। "
एक टिप्पणी भेजें