पढिए : कटोराताल चौकी प्रभारी ने किरायदारों का सत्यापन न करने पर 7 मकान मालिकों के किए 10 - 10 हज़ार के चालान।
काशीपुर: जिले भर में संदिग्ध एवं आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं सत्यापन के तहत चौकी प्रभारी ने किरायदारों का सत्यापन न करने पर मकान मालिकों का चालान किया है।
रविवार को जनपद उधमसिंहनगर की कटोराताल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ला कटोराताल क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें 6 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया व किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर कुल साथ मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये का पुलिस एक्ट के तहत न्यायालय चालान किया गया।
0 Response to "पढिए : कटोराताल चौकी प्रभारी ने किरायदारों का सत्यापन न करने पर 7 मकान मालिकों के किए 10 - 10 हज़ार के चालान।"
एक टिप्पणी भेजें