नानकमत्ता: परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधायक व चेयरमैन ने किया शुभारंभ ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में लवजोत कौर प्रथम, तनुश्री राणा द्वितीय तथा तनुजा माझी तृतीय स्थान पर रही।
नानकमत्ता: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक एवं चेयरमैन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को नगर के श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज नानकमत्ता साहिब में परीक्षा पे चर्चा पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा एंव विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन प्रेम सिंह एंव खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में नानकमत्ता के सभी उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया ।पेंटिंग प्रतियोगिता में लवजोत कौर प्रथम, तनुश्री राणा द्वितीय तथा तनुजा माझी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह राणा,विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना , खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत , उप खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव, मनु चौहान जिला मंत्री भाजपा,प्रधानाचार्य श्रीमती परमजीत कौर, सीआरसी नानकमत्ता समन्वयक जसोदसिंह मेहता , समन्वयक जितेन्द्र सिंह राणा, राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा नानकमत्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर शर्मा , कमान सिंह सामंत, मोहन बिष्ट ,रमाकांत आचार्य , सूरत सक्सेना , पुष्पेंद्र कटिहार, गजेंद्र मोहन गंगवार उपस्थित रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधायक व चेयरमैन ने किया शुभारंभ ।"
एक टिप्पणी भेजें