नानकमत्ता: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों ने निकाली झांकियां।
नानकमत्ता: नगर के केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में नानकमत्ता के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट जी , प्रबंधक कैलाशजोशी , प्रधानाचार्य महेश जोशी , उपप्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता ने दीप प्रज़्वलन कर ध्वजारोहण किया । इसके उपरांत विद्यालय की अध्यक्ष चंद्र जोशी वि अन्य सैनिक संगठन के सदस्यों ने मार्च पास्ट का शुभारंभ किया । परेड में विभिन्न झाँकिया भांगड़ा , डांडिया , कुमाऊनी छोलिया नृत्य , बच्चों को विभिन्न वेशभूषा नेता जी सुभाष चंद्र बोस , रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता , व आर्मी की वेशभूषा , अग्नि फाइव की झांकी , G 20 पर आधारित झांकी निकाली गई । इस मौक़े पर विद्यालय की अध्यक्ष चंद्रा जोशी ख़ीमा जोशी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह , निशा बहुगुणा, पूजा कश्यप , भुवन जोशी , शुभम् राणा , अमित राणा , ललिता भट्ट , बसंती सम्मल , हेमा उप्रेती, लता जोशी , माधुरी रॉय , मनीषा अटवाल , दीपा , नीलम , दिव्या , सिमरन तिवारी, सोनिया कौर, मनदीप कौर , कमला जोशी , सविता रॉय, सोनाली भट्ट , भावना एयरी, ममता , अनीता राणा , सोनी रस्तोगी व अन्य स्टाफ़ मौजूद थे।


0 Response to "नानकमत्ता: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों ने निकाली झांकियां।"
एक टिप्पणी भेजें