-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए चोरी का मोबाइल खोज रही ‌नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़े तीन मोटरसाइकिल चोर,चोरी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद ।

पढिए चोरी का मोबाइल खोज रही ‌नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़े तीन मोटरसाइकिल चोर,चोरी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद ।

नानकमत्ता में नगर कीर्तन के दिन तीनों आरोपियो ने चोरी की थी मोटरसाइकिल ,व कार का शीशा तोड़कर चुराया था मोबाइल फोन। 

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चोरी का मोबाइल की खोजबीन कर रही पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान चोरी गयी मोटर साइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। 
          रविवार को थाने में चोरी के मामले में ख़ुलासा करते हुए खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मोटरसाइकिल तथा मोबाइल चोरी के दो अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए थे।जिसकी खोजबीन को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा खोजबीन की जा रही थी। बीते शनिवार को पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग के दौरान  बाउली साहिब नानकमत्ता जाने वाले रास्ते पर आती बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोककर चैक करते हुए चोरी गयी मोटरसाइकिल के चैसिस नम्बर का मिलान किया तो  गुरुद्वारा पार्किंग से चोरी हुई मोटरसाइकिल  के चैचिस नम्बर से मिलान  हुआ , मोटरसाइकिल पर सवार से पूछताछ में उसने अपना नाम नमित राणा पुत्र रजवन्त राणा निवासी गढीपट्टी, नानकमत्ता बताया ,जिसे पुलिस ने मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल को नानकमत्ता में नगर कीर्तन के दिन अपने साथियों बसन्त कश्यप व सज्जाद अंसारी के साथ चोरी कर नम्बर प्लेट को तोड़ दिया तथा बेचने के लिये पीलीभीत को ले जाना बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ नानकमत्ता गुरुद्धारा अस्पताल से कार का शीशा तोड़कर मोबाईल चोरी किया था। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नानकमत्ता के पीछे बगिया में बने कमरे से उसके साथी  बसन्त कश्यप पुत्र शिवचरन निवासी भूड़ा कैमोर थाना अमरिया, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश तथा सज्जाद अंसारी पुत्र साहिद अंसारी निवासी गोटिया वार्ड न0-02 थाना खटीमा,  को मय मोबाईल आईफोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरों से बरामद मोबाईल आईफोन का मिलान करने पर धारा 379 में दर्ज चोरी का ही होना पाया गया। पुलिस ने  बरामदगी के आधार पर दर्ज दोनो अभियोगो में धारा 411/34  की बढ़ोत्तरी कर दोनों आरोपियो का चालान कर   न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, सिपाही प्रवीण कुमार,  नवनीत कुमार, नवीन जोशी शामिल हैं।
                         

पकड़े गये  तीनों आरोपियो का आपराधिक इतिहास । 

आरोपी नमित राणा - मु0अ0सं0-300/2022 धारा 279/338 आइपीसी, आरोपी  सज्जाद अंसारी 1 मु0अ0सं0-17/2016 धारा 60 , व  मु0अ0सं0-88/2017 धारा 4/25 व  मु0अ0सं0-187/2018 धारा 379/411 आइपीसी तथा  मु0अ0सं0-28/2019 धारा 376(2) (D) आइपीसी, आरोपी बसन्त कश्यप 1 मु0अ0सं0-43/2017 धारा 379/411 IPC 2- मु0अ0सं0-28/2019 धारा 376(2) (D) आइपीसी दर्ज है।



0 Response to "पढिए चोरी का मोबाइल खोज रही ‌नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़े तीन मोटरसाइकिल चोर,चोरी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article