पढिए: एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते चार दबोचे, तीन फरार।
ताश की गड्ड़ी,मोटरसाइकिल व स्कूटी , नगदी मौके से बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा : क्षेत्र में जुआ खेलने वाले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये।
सोमवार को थाना थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि कुछ लोग ताश के पत्तों की गड्डी से जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नौली पुलिया तिराहे के पास खेतो मे छापा मारते हुए मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन जुआरी नाला कूद कर भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिले एक स्कूटी 52 ताश के पत्ते व नगद 3600 रूपये बरामद किये गये। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम किशन पुत्र रतनलाल, नन्द किशोर पुत्र चन्द्रसेन,सुनील कुमार पुत्र मेवाराम, निवासी बरा थाना पुलभट्टा , जीशान पुत्र वली अहमद निवासी बलीनगर थाना सितारगंज बताया । जबकि तीन आरोपी रामनारायम पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम बरा, बब्लू पुत्र नामालूम निवासी ग्राम नौली, जमुना प्रसाद पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम सतुइया मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी आरोपियो के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
0 Response to "पढिए: एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते चार दबोचे, तीन फरार।"
एक टिप्पणी भेजें