-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: एसओ पुलभट्टा के हत्थे चढ़ा  25 हजार का फरार इनामी बदमाश, नानकमत्ता के ग्राम विचुवा से किया गिरफ्तार ।

रुद्रपुर: एसओ पुलभट्टा के हत्थे चढ़ा 25 हजार का फरार इनामी बदमाश, नानकमत्ता के ग्राम विचुवा से किया गिरफ्तार ।


राजीव कुमार सक्सेना ।

रुद्रपुर : मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ दविश देकर फरार नशा तस्कर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।  

मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान डा. मंजूनाथ टीसी ने ख़ुलासा करते हुए बताया की पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ नानकमत्ता के ग्राम विचुवा से 25 हजार का फरार इनामी बदमाश गुरूदेव सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी विचुवा को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस इनामी आरोपी गुरदेव सिंह के दो साथियों को बीते 22 नवम्बर 2022 को  चैकिंग के दौरान नदेली तिराहे के पास बरा से जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र चमन सिंह निवासी बिचुवा  नानकमत्ता‌ व - जसवन्त उर्फ जस्सू पुत्र गुलजार सिंह निवासी सलमता को एक किलो सात सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार के दौरान दोनों आरोपियो ने चरस की खेप को बिचुवा निवासी गुरदेव से खरीद कर लाना स्वीकार किया था। जिसके आधार पर आरोपियो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 8/20/29/60 नारकोटिक एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही गुरदेव सिंह पुत्र अवतार सिंह फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। आरोपी गुरुदेव सिंह के विरुद्ध थाना नानकमत्ता ,व थाना सितारगंज में दो अभियोग पंजीकृत हैं । पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, सिपाही ललित चौधरी, महेन्द्र सिंह, फिरोज खान, चारूचन्द पन्त शामिल हैं।

0 Response to "रुद्रपुर: एसओ पुलभट्टा के हत्थे चढ़ा 25 हजार का फरार इनामी बदमाश, नानकमत्ता के ग्राम विचुवा से किया गिरफ्तार ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article