-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर : संगठित अपराधियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की "उत्तराखंड" में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई। 16 आरोपियो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत।

रुद्रपुर : संगठित अपराधियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की "उत्तराखंड" में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई। 16 आरोपियो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत।

एसएसपी मंजुनाथ टी सी का अपराधियों पर कड़ा प्रहार 

रुद्रपुर: संगठित अपराधियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की "उत्तराखंड" में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की गयी है। 16 आरोपियो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत किए गए है।वही अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कड़ी  कार्यवाही की गयी। जिसमें थाना कुंडा, थाना पुलभट्टा, थाना नानकमत्ता, थाना पंतनगर, थाना बाजपुर व थाना रुद्रपुर में 16 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत,अपराधियों की जब्त की गई संपत्ति बैंक में जमा 27,13,757 रुपये, भूमि- 2.335 हेक्टेयर (23350 वर्ग मी0), 06 मकान, 30 मोटरसाइकिल, 13 ट्रैक्टर, 10 टिप्पर, 03 ट्रेलर, 01 ट्रक, 02 डम्पर, 10 कार, 02 पिकप, 02 जेसीबी।जप्त संपत्ति की अनुमानित धनराशि 13,27,49,773 (तेरह करोड़ सत्ताईस लाख उनचास हज़ार सात सौ तिहत्तर रुपये) है।

0 Response to "रुद्रपुर : संगठित अपराधियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की "उत्तराखंड" में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई। 16 आरोपियो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article