पुलभट्टा: एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ 15 हजार का इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश बदायूं से दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ वांछित फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
शनिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित फरार इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित फरार 15 हजार के इनामी बदमाश अल्लानूर पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसांझाग बदांयू उत्तर प्रदेश को दबिश देकर उसके गांव मौसमपुर थाना मूसाझाग बंदायू से गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि बीते 27 नवंबर 2022 को एचपी पैट्रोल पम्प के पास बरेली बहेडी रोड वार्डर से राकेश पुत्र रोहन पाल निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जिला बदायू को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 139 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । बरामदा स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर पकडे गे आरोपी ने बताया था कि वह स्मैक अपने गांव के ही अल्लानूर पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसांझाग बदांयू उत्तर प्रदेश से लाया था और स्मैक अल्लानूर के कहने पर ही पन्तनगर के एक व्यक्ति को देने जा रहा था माल डिलीवर करने के उसे 20 हजार रूपये मिलना तय थे अल्लानूर उसे बदांयू से बरेली तक छोडकर गया था। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा पंजीकृत था । दर्ज मुकदमे में अल्लानूर फरार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने पकड़े इनामी आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेशभट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, आरक्षी ललित चौधरी, फिरोज खान,भूपेन्द्र आर्या (सर्वलांस सैल एस ओ जी) शामिल हैं।
0 Response to "पुलभट्टा: एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ 15 हजार का इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश बदायूं से दबोचा। "
एक टिप्पणी भेजें