पढिए: पुलभट्टा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 55 हजार कीमत की 541 ग्राम अवैध चरस बरामद ।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: चैकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
रविवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते शनिवार को चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 541 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम बंसत सिह पुत्र रतन सिह निवासी ग्राम दियारखोली थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है। और इसी लालच में खुद चरस की तस्करी करने लगा पहाडो से सस्ते दामों में चरस लाकर चरस को मैदानी क्षेत्रों में उच्चे दामों में बेचता हूँ बरामदा चरस को मैं हल्द्वानी के रहने वाले नवीन सिह से 80 हजार रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से लेकर आ रहा हूँ इस चरस को ओम प्रकाश निवासी भिलोर थाना बहेडी जिला बरेली को देने जा रहा था । पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 हजार रुपये आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/20/29/ के के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 55 हजार कीमत की 541 ग्राम अवैध चरस बरामद ।"
एक टिप्पणी भेजें