पढिए: झनकइया पुलिस ने चोरी गयी बैटरी के साथ आरोपी पकडकर भेजा जेल ।
राजीव कुमार सक्सेना
खटीमा: चोरी के दर्ज मुकदमा में थाना पुलिस ने सुरागरसी पतारसी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को झनकइया थाना अध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट ने बताया की नगला तराई थाना झनकईया निवासी हरीश रुमाल पुत्र मोहन सिंह ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि उसके घर के गेट पर लगे सोलर ऊर्जा की बैटरी किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात के विरुद्ध एक मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसके बाद पुलिस सुरागरसी पतारसी करते आरोपी तक पहुंच गयी पुलिस ने राजीव नगर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरफान पुत्र बब्बू खां निवासी इस्लामनगर खटीमा बताया जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी गयी बैटरी भी बरामद कर ली हैैं।
0 Response to "पढिए: झनकइया पुलिस ने चोरी गयी बैटरी के साथ आरोपी पकडकर भेजा जेल ।"
एक टिप्पणी भेजें