पढिए: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम संग 25 हजार के फरार ईनामी सहित अलग अलग मामलों में पांच आरोपियो को दबोचा।
वांछित फरार आरोपियो, अवैध अस्लाहों, अवैध शराब ,सट्टा के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस की बडी कारवाई ।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ मिलकर ईनामी अपराधी ,अवैध असलाह,अवैध शऱाब ,व सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक फरार इनामी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलभट्टा पुलिस द्वारा वांछित फरार आरोपियो, अवैध अस्लाहों, अवैध शराब ,सट्टा के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि थाना किच्छा में धारा 3/5/11(1) उत्तराखंड गोवंश संशोधित अधिनियम व धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में दर्ज अभियोग में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी सलमान पुत्र छोटन कुरैशी निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकला थाना पुलभट्टा को मुखबिर की सूचना पर पुराना बरेली रोड फाटक के पास सिरौलीकला से गिरफ्तार किया गया । आरोपी की तलाशी लेने पर कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया । जिसके विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं पुलिस ने . विगत दिनो सोशल मीडिया पर ग्राम अजीतपुर चौकी बरा थाना पुलभट्टा के एक व्यक्ति का तमंचे से डिस्को करते हुए एक वीडियो वायरल होने पर मामले की जांच करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर निवासी आकाश राठौर पुत्र घासीराम को अजीतपुर श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय चार जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर
आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।
इधर पुलिस ने शराब तस्कर संदीप सिह पुत्र कुलवन्त सिह निवासी ग्राम बरा को सिरसा नहर किनारे बने ट्यूवल के पास ग्राम अलीनगर में 46 पाउच शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं एक आरोपी राजू सिह पुत्र नत्थू सिह निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिसके विरुद्ध थाना पुलभट्टा व थाना रुद्रपुर में पूर्व से कई अभियोग पंजीकृत है जो मुकदमो से बचने के लिए अपना नाम और धर्म बदलकर एक मुस्लिम महिला के साथ सिरौलीकला में छुपकर रह रहा था को पुलिस टीम ने मौलाना आजाद स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार चारबीघा सिरौलीकला क्षेत्र से आरोपी नईम अली पुत्र अकबर अली निवासी वार्ड न0 12 किच्छा जिला उधमसिह नगर को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 2130 रुपये नकद सट्टा डायरी पैन कैलकुलेटर सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा चालान कर न्यायालय में पेश किया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि ईनामी अपराधी,अवैध असलहों, अवैध शराब,सट्टा के विरूद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मुख्य आरक्षी रविकत शुक्ला, आदर्श कुमार सिपाही दीपक बिष्ट चरण सिंह हेमंत कुमार ललित चौधरी महेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह मनोज मेहरा महिला सिपाही हेमा मेहतापर शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम संग 25 हजार के फरार ईनामी सहित अलग अलग मामलों में पांच आरोपियो को दबोचा। "
एक टिप्पणी भेजें