नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रविवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस का लगातार अभियान जारी है। बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति शराब तस्करी की फिराक में है।मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ग्राम खैराना सिसईखेड़ा से एक व्यक्ति को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरे ड्रम के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चरन सिंह पुत्र सुरेन सिंह निवासी ग्राम खैराना श्री सिसईं खेड़ा बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60( 1) के तब अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, सिपाही नवीन जोशी शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा। "
एक टिप्पणी भेजें