पढिए: उधम सिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला नशा तस्कर, कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद ।
रुद्रपुर: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की टीम ने महिला तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी के निर्देशन में नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व निरीक्षक विजेन्द्र शाह प्रभारी एसओजी उधमसिंह नगर के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान साहनी टायर्स के पास घर के सामने सड़क के किनारे बगवाडा रुद्रपुर से से एक महिला को गिरफ्तार किया है। टीम ने महिला के कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी महिला ने पूछताछ में अपना नाम सगीना देवी पत्नी मिथुन साहनी निवासी बगवाडा भट्टा रुद्रपुर बताया। महिला ने पुलिस को बताया की मैं यह गांजा अपनी सास चम्पा देवी के कहने पर बेच रही थी । पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
0 Response to "पढिए: उधम सिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला नशा तस्कर, कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद ।"
एक टिप्पणी भेजें