नानकमत्ता : महाशिवरात्रि पर भक्ति मय वातावरण में भोले के भक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने अपने आराध्र्य देव भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक कर पुष्प, फल, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर पुण्य लाभ लिया। मंदिर परिसर में दिन भर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे।
शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर ने मां जगदंबा मंदिर , व क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। हर कोई अपने आराध्र्य देव भगवान शिव की पूजा करने के लिए उत्साहित दिखा। सुबह से ही शिव भक्त अपने हाथों में पूजा की थाल में बेलपत्र, फल, बेर, लेकर शिवालयों की ओर रूख करते दिखाई दिए। वहीं नगर के समीपवर्ती है नानक सागर डैम पर स्थित मोनी बाबा मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शिवभक्तों ने अपने आराध्र्य देव का विधि विधान से जलाभिषेक कर मंनौती मांगी। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का नगर में आयोजन किया गया। वहीं सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
0 Response to "नानकमत्ता : महाशिवरात्रि पर भक्ति मय वातावरण में भोले के भक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे ।"
एक टिप्पणी भेजें