नानकमत्ता: के जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने पुलवामा में शहीद जवानों का छायाचित्र बनाकर उन्हें किया नमन ।
नानकमत्ता: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों का स्मरण कर कला छायाचित्र बनाकर उन्हें बच्चों ने नमन किया ।
मंगलवार को नगर के केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ़ के चालीस जवानों को याद कर उन्हें नमन किया तथा शहीद जवानों के छायाचित्र बनाए। वहीं बच्चों को पुलवामा हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 फरवरी के दिन ही चार वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था. हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया. हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था। इस इस मौक़े पर प्रधानाचार्य महेश जोशी उपप्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता ,को-ऑर्डिनेटर ललिता भट्ट, लता जोशी , सोनाली भट्ट, ममता पनतोला, भावना , नीलम फ़र्त्याल, सविता राय, हेमा उप्रेती वि अन्य स्टाफ़ मौजूद थे ।
0 Response to "नानकमत्ता: के जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने पुलवामा में शहीद जवानों का छायाचित्र बनाकर उन्हें किया नमन ।"
एक टिप्पणी भेजें