रुद्रपुर: एसओ देवेन्द्र गौरव के नेतृत्व में नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़े 10- 10 हज़ार के दो ईनामी वांछित बदमाश ।
पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई पुलिसकर्मियों की पीठ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: नानकमत्ता थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित ईनामी चल रहें दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि नानकमत्ता थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लंबे समय सेवांछित ईनामी चल रहें दो आरोपियों ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता निवासी जसवीर सिंह पुत्र सन्दीप सिंह उर्फ बूटा सिंह व कुलविन्दर सिंह उर्फ पम्पा पुत्र मलकीत सिंह निवासी गिधौर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध नशा तस्करी के अभियोग पंजीकृत हैं।दोनों आरोपियो की गिरफ्तारी को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा 10 -10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी जसवीर सिंह के विरुद्ध थाना खटीमा, थाना नानकमत्ता, में दो अभियोग तथा कुलविन्दर सिंह उर्फ पम्पा के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में दो अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव,उप निरीक्षक, लक्ष्मण जोशी, शंकर सिंह बिष्ट, सिपाही प्रवीण गोस्वामी नवनीत कुमार,शामिल है।

0 Response to "रुद्रपुर: एसओ देवेन्द्र गौरव के नेतृत्व में नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़े 10- 10 हज़ार के दो ईनामी वांछित बदमाश ।"
एक टिप्पणी भेजें